
शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदली , एक मामूली विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लियामर्डर हो गया पंखे की हवा को लेकर, फैली सनसनी
May 17, 2025जौनपुर,17 मई 2025: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. एक मामूली विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि बारात का माहौल हिंसा और चीख-पुकार में बदल गया. सिर्फ पंखे की हवा को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, यह घटना जौनपुर जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरहुपुर गांव की है. यहां रामकुमार की बेटी खुशबू की शादी प्रतापगढ़ के भोजे मऊ निवासी सुनील कुमार से तय हुई थी. शुक्रवार को द्वारचार के बाद शादी की अन्य रस्में चल रही थीं. स्टेज पर जयमाल की तैयारियां हो रही थीं, और इसी दौरान दोनों पक्षों के लोग स्टेज के पास एकत्रित थे.
इस दौरान गर्मी में गांव का युवक कमल अपने तीन साथियों के साथ स्टेज के पास था, वह पंखे की हवा अपनी ओर घुमा रहा था.. इस पर वर और वधु पक्ष के बीच कहासुनी शुरू हो गई. पहले तीखी बहस हुई, फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई. देखते ही देखते लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. इस मारपीट में कमल कुमार और उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. किसी तरह लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया और पुलिस को सूचना दी.
घायलों को आनन-फानन में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कमल कुमार की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां गम में बदल गईं. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी.