
ज्वेलरी शाॅप में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने पिता-बेटी पर की फायरिंग, फरार हुए बदमाश
May 14, 2025धमतरी,14 मई 2025। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में मंगलवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शाॅप में घुसकर फायरिंग कर दी। इस घटना में ज्वेलरी शाॅप के संचालक और उसकी बेटी को घायल हुए है, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में नकाबपोश बदमाशों द्वारा एयर गन से फायरिंग करने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस ने इस घटना के बाद क्षेत्र में नाकेबंदी कर फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले में गोलीकांड की ये घटना पावर हाउस मार्ग के पास घटित हुआ। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले भंवर बरडिया की बरडिया ज्वेलरी की दुकान संचालित है। दुकान के साथ ही संचालक का घर भी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात दो नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंचे। बदमाशों ने दुकान संचालक पर बंदूक तानते हुए लूट का प्रयास किया। इस दौरान दुकान में मौजूद भंवर बरडिया और उनकी बेटी नैना बरडिया बदमाशों का विरोध करने लगी। इस दौरान बदमाश ने बंदूक की बट से भंवर बरडिया के सिर पर हमला कर घायल कर दिया गया।
इसके बाद जब बेटी ने शोर मचाना शुरू किया तब आरोपियों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में ज्वेलरी शाॅप के संचालक भंवर बरडिया और बेटी नैना बरडिया खून से लथपथ हो गए। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने खुद मौके पर पहुंच गये। एसपी ने बताया कि पुलिस को 8.40 के आसपास सूचना गोलीकांड की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची। मौके की तस्दीक की गई। पता चला कि दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसने के बाद फायरिंग करने के बाद फरार हो गये। पुलिस की शुरुआती जांच में फायरिंग एयर गन से होने की आशंका है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि घायल नैना के पैर में छर्रे के निशान दिख रहे हैं। घायल पिता और पुत्री को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद दोनों की हालत खतरे से बाहर हैं। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को लूट के इरादे से अंजाम देने की आशंका जता रही है। पुलिस को आशंका है कि नकाबपोश बदमाश एयर गन से संचालक को डराकर लूट की कोशिश में थे। लेकिन संचालक और उसकी बेटी के विरोध और शोर मचाने के बाद आरोपी फायरिंग करके मौके से फरार हो गये। पुलिस ने इस घटना से जुड़े सुराग जुटाने के लिए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।