रायगढ़: ट्रेलर ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

रायगढ़: ट्रेलर ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

May 13, 2025 Off By NN Express

रायगढ़,13 मई 2025 : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में आज फिर एक सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। ट्रेलर के चालक ने बाइक सवार पति-पत्नी को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे घटना घटित हुई। वहीं मृतका का पति घायल है। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुसौर थाना क्षेत्र की रहने वाली पुष्पा मेहर 35 साल का ससुराल हमीरपुर क्षेत्र में है। जहां आज सुबह तकरीबन 9 बजे पुष्पा मेहर व उसका पति चमरा मेहरा बाइक पर सवार होकर पुसौर की ओर जाने के लिए निकले।

तभी रास्ते में जब वे संबलपुरी के रोड पर जयसवाल ढाबा के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जबरदस्त ढंग से टक्कर मार दिया।

इससे बाइक से चमरा मेहर छिटककर दूर फेंका गया, लेकिन उसकी पत्नी पुष्पा ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने कर दिया चक्काजाम
घटना के बाद आसपास के लोगों की यहां जमकर भीड़ इक्ट्ठा हो गई और गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरू कर दिया। नारेबाजी करते हुए मुआवजा की मांग करने लगे।

घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाईश देने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे और मुआवजा की मांग करते हुए अपना आंदोलन जारी रखा।

ट्रेलर चालक फरार हुआ
बताया जा रहा है कि ट्रेलर रायगढ़ की ओर से जामंगा की ओर फैक्ट्री जा रही थी। वहीं घटना को देखते हुए ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।

वहीं बताया जा रहा है कि हर दिन कई ट्रेलर इस रोड पर चलती है और उसकी रफ्तार निर्धारित गति से तेज होती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।

वाहनों की लगी कतार
बताया जा रहा है कि घटना को लेकर मौके पर काफी हंगामा शुरू हो गया। ग्रामीण सड़क पर चक्काजाम कर रहे थे।

ऐसे में दोनों ओर से आने वाली भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई और पुलिस आंदोलन समाप्त करने ग्रामीणों को समझाईश दे रही थी