
क़ाडरो बना विकास की मिसाल, भूमि पूजन के अवसर पर अध्यक्ष सालिक साय बोले
May 13, 2025जशपुर, 13 मई। ग्राम पंचायत क़ाडरो में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
अपने संबोधन में सालिक साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार के सुशासन से प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज हुई है। उन्होंने स्वच्छता और विकास की दिशा में मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। सालिक साय ने क्षेत्र के विकास कार्यों में सभी ग्राम वासियों से सहयोग करने की अपील की और पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव, सरपंच प्यारी एक्का, उप सरपंच लिंगराज यादव और अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने मिलकर क़ाडरो के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।