चंडी मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

चंडी मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

May 10, 2025 Off By NN Express

अभनपुर,10 मई 2025 । अभनपुर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना अभनपुर-चंडी मार्ग पर हुई, जहाँ दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मृतक की पहचान ग्राम लखना निवासी के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को अस्पताल पहुँचाने के साथ-साथ मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।