पाकिस्तान फैला रहा अफवाह, रायपुर पुलिस की अपील – किसी भी मैसेज को बिना जांचे न करें फॉरवर्ड, फेक न्यूज से बचने चेक करते रहे PIB Fact Check…

पाकिस्तान फैला रहा अफवाह, रायपुर पुलिस की अपील – किसी भी मैसेज को बिना जांचे न करें फॉरवर्ड, फेक न्यूज से बचने चेक करते रहे PIB Fact Check…

May 9, 2025 Off By NN Express

पहलगाम आतंकी हमले के करीब दो हफ्ते बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की शुरुआत की, जो अब भी जारी है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान सोशल मीडिया पर अब अफवाह भी फैला रही है. अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत है. रायपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सावधान रहें, सोशल मीडिया पर खासकर भारतीय सेना से जुड़ी झूठी और भ्रामक खबरें फैलाई जा सकती हैं. कृपया किसी भी मैसेज को बिना जांचे फॉरवर्ड न करें. अगर कोई संदिग्ध जानकारी दिखे तो तुरंत PIB Fact Check पर भेजें, WhatsApp: +91 8799711259 पर भेजें.

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए X पर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि ‘सभी मीडिया चैनलों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी जाती है. ऐसी संवेदनशील या स्रोत-आधारित जानकारी का खुलासा परिचालन प्रभावशीलता को खतरे में डाल सकता है और जान को खतरे में डाल सकता है. #कारगिल युद्ध, 26/11 हमले और #कंधार अपहरण जैसी पिछली घटनाएं समय से पहले रिपोर्टिंग के जोखिमों को रेखांकित करती हैं.