आमापारा में बनाया जा रहा बद्रीनाथ धाम, सजावट देखने पहुुंच रहे लोग
August 28, 2022धमतरी, 28 अगस्त । गणेश उत्सव को लेकर माहौल बनना शुरू हो गया है। शहर के अलग-अलग स्थानों पर भगवान गणेश को विराजित करने आकर्षक पंडल तैयार किए जा रहे हैं। शहर के आमापारा में श्रध्दालुओं के दर्शनार्थ बद्रीनाथ धाम बनाया बनाया जा रहा है। इसकी सजावट देखते ही बन रही है। कौतूहलवश इसे देखने के लिए लोग अभी से पहुंच रहे हैं।
बाल कला मंदिर गणेश उत्सव समिति आमापारा धमतरी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य झांकी की तैयारियां चल रही है। बाल कला मंदिर द्वारा इस 63वें वर्ष में बद्रीनाथ धाम की भव्य झांकी बनाने की तैयारी चल रही है। विगत वर्ष समिति के द्वारा अमरनाथ धाम, केदारनाथ धाम का सजीव चित्रण किया था। जिसका धमतरी सहित आस पास क्षेत्र के समस्त जनमानस का स्नेह आशीर्वाद मिला। इसी क्रम में इस वर्ष भव्य बद्रीनाथ धाम की तैयारियां हो चुकी हैं।
समिति के अध्यक्ष बिशेषर पटेल ने बताया कि हमारे देश में व हमारे क्षेत्र में हर व्यक्ति बाबा बद्रीनाथ धाम जाने में सक्षम नहीं हो पाते कई लोग लंबी दूरी व शारीरिक अक्षमता के कारण नहीं जा पाते ऐसे भाइयों व बहनों के लिए हम यहां पर बाबा बद्रीनाथ धाम के दर्शन कराएंगे। समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने बताया कि समिति के द्वारा कई वर्षो से सदैव गणेश उत्सव के पावन अवसर पर झांकी रखी जाती थी। इस वर्ष बद्री नाथ धाम की भव्य झांकी बनाई जा रही है। गणेश उत्सव के इस कार्य में समिति के देवेंद्र यादव पिंकी, विजय पटेल, शरद पटेल, लक्ष्मीनारायण नाग, प्रहलाद पटेल, दिलीप पटेल, अनु हाशमी, मुकेश कोसरिया, गोपाल पटेल, प्रमोद पटेल, पूरन नाग, अमर जसवानी, रवि शर्मा, सुरेश जसवानी, गजेंद्र राव लल्लू, गोलू यादव, पंकज नाग, रिंकू यादव, जागेश्वर नाग, शरद पटेल, भोला विश्वकर्मा, दानेश्वर नाग व आमापारा मोहल्ले वाले शामिल हैं।