कैथल में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत,चालक गंभीर घायल, पिकअप ने मारी साइड…

कैथल में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत,चालक गंभीर घायल, पिकअप ने मारी साइड…

May 8, 2025 Off By NN Express

कैथल,08 मई 2025 : कैथल में मानस रोड बाईपास पर ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। दोनों एक बाइक पर सवार होकर मानस की तरफ से कैथल शहर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे बाईपास पर पहुंचे तो पास से गुजर रही एक पिकअप गाड़ी ने उन्हें साइड मार दी और उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक के नीचे घुस गई।

मृतकों की पहचान कर रही पुलिस

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत शहर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में लगी हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि जो युवक इस दुर्घटना में घायल हुआ है, वह गांव कौल का रहने वाला है। जिसकी मृत्यु हुई है वह गांव मानस से उसके पीछे लिफ्ट लेकर बैठा था।

शहर थाना एसएचओ गीता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

राहगीर बोले- पिकअप गाड़ी के कारण हुआ हादसा

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस घटना में ट्रक ड्राइवर का कोई दोष नहीं था। पिकअप गाड़ी ड्राइवर ने साइड मारी तो मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे जा घुसी। ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक को लेकर सही लेने में जा रहा था। पिकअप गाड़ी के कारण हादसा हुआ है और गाड़ी चालक मौके से अपनी गाड़ी सहित भाग गया।