
धोनी ने किया खुलासा, कहा- अभी अपने भविष्य पर कोई निर्णय नहीं लिया
May 8, 2025चेन्नई,08 मई 2025: आईपीएल के सबसे चहेते सितारों में शुमार एमएस धोनी ने एक बार फिर अपने भविष्य को लेकर स्थिति साफ नहीं की है। 44 साल की उम्र के करीब पहुंच चुके इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा है कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि आईपीएल 2025 उनका अंतिम सीजन होगा या नहीं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद धोनी ने भावुक अंदाज में कहा, “मैं साल में सिर्फ दो महीने ही खेलता हूं। इसके बाद मुझे करीब छह से आठ महीने खुद को फिट रखने के लिए मेहनत करनी होती है। मैदान पर भले ही धोनी की मौजूदगी सीमित दिख रही हो, लेकिन उनका प्रभाव अब भी जबरदस्त है। बुधवार को खेले गए मैच में धोनी ने अंत में आंद्रे रसेल पर निर्णायक छक्का जड़कर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई। इससे पहले डेवाल्ड ब्रेविस और नए उभरते खिलाड़ी उर्वलि पटेल ने टीम को मजबूत मंच दिया।
उर्वलि पटेल ने अपने डेब्यू मैच में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमें चार छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 281.81 रहा। वहीं ब्रेविस ने 22 गेंदों में तूफानी अर्धशतक लगाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
धोनी ने युवाओं की तारीफ करते हुए कहा, “आप अभ्यास में बहुत कुछ देख सकते हैं, लेकिन असली परीक्षा मैदान पर होती है। यही मौका है जब हम युवाओं की मानसिक मजबूती और मैच को समझने की क्षमता को परख सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि अब जबकि सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, टीम अगले सीजन की तैयारी शुरू कर चुकी है। “हम अब आईपीएल 2026 को ध्यान में रखते हुए बचे हुए मैचों का उपयोग कर रहे हैं।”
धोनी ने खिलाड़ियों की तकनीकी काबिलियत से ज्यादा उनके सोचने के तरीके और रवैये को अहम बताया। “क्रिकेट सिर्फ तकनीक नहीं, समझदारी और मानसिक दृढ़ता का भी खेल है। जो खिलाड़ी मैदान पर सही फैसले ले सके, वही असल में मैच जिताने वाला होता है।”