घर के पास गिरे बम तो पाकिस्तानी सिंगर अली जफर के उडे़ होश, बचाने की लगाई गुहार

घर के पास गिरे बम तो पाकिस्तानी सिंगर अली जफर के उडे़ होश, बचाने की लगाई गुहार

May 8, 2025 Off By NN Express

मुंबई : पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है. भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वहां के कई सितारे भी तिलमिलाते नजर आए हैं. अब वहां के सिंगर और एक्टर अली जफर का एक बयान सामने आया है.

अली जफर ने 8 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से उन्होंने बचान की गुहार लगाई है. अली जफर का कहना है कि उनके घर के पास भी बम गिरे. उन्होंने धमाके की आवाज सुनी है.

अली जफर ने धमाके की आवाज सुनी
अली जफर ने लिखा, “हमने अपने घर से बम धमाके की आवाज सुनी. जो लोग युद्ध का ढो ल पीट रहे हैं, हिंसा का जश्न मना रहे हैं, क्या आप असल में दो परमाणु देशों के बीच युद्ध का मतलब समझते हैं. ये कोई फिल्म नहीं है. युद्ध तबाही है. निर्दोष जीवन, बच्चे, परिवार कीमत चुकाते हैं. दुनिया को जागना चाहिए, हमें शांति की जरूरत है, दिखावे की नहीं.”

अली जफर ने आगे लिखा, “हर जिंदगी का महत्व है. हर देश सुरक्षा का हकदार है. इंटरनेशनल कम्यूनिटी को इस पागलपन को रोकने के लिए निर्णायक रूप से हस्तक्षेप करना चाहिए. बातचीत ही एकमात्र समाधाना है. बातचीत करें. सुनें. सलुझाएं. इस क्षेत्र में और दुनियाभर में अरबों जिंदगी इसपर निर्भर करती है.”

भारत की जवाबी कार्रवाई से ये सितारे भी तिलमिलाए
अली जफर ही नहीं, और भी कई पाकिस्तानी सितारे हैं, जिन्हें भारत की जवाबी कार्रवाई से मिर्ची लगी और वो तिलमिलाए हुए हैं. उन सितारों में माहिरा खान, फवाद खान, हानिया आमिर, मुनीद भट्ट, बुशरा अंसारी, मावरा हुसैन, फहद मुस्तफा, फरहान सईद, दानिश तैमूर और कुबरा खान जैसे नाम शामिल हैं.