बिलासपुर: पचपेड़ी के 3 स्थायी वारंटी गिरफ्तार, किया गया तामील

बिलासपुर: पचपेड़ी के 3 स्थायी वारंटी गिरफ्तार, किया गया तामील

May 8, 2025 Off By NN Express

बिलासपुर, 08 मई । पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामील करने का आदेश दिये हैं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर(ग्रामीण) अनुज गुप्ता तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले द्वारा निर्देश दिया गया है,थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार टंडन द्वारा वारंट तामील हेतु विशेष टीम बनाकर रवाना किया गया था।

अभियान अंतर्गत 03 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार टंडन , प्रधान आरक्षक हरेंद्र खूंटे,आरक्षक रघुनाथ रेड्डी, आरक्षक गज पाल जागड़े, महिला आरक्षक यशोदा का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार स्थाई वारंटी के नाम –

  1. उदय चंद पाटले पिता जगमोहन पाटले उम्र 38 वर्ष साकिन केवतरा थाना पचपेड़ी।
  2. श्रीमती कमलाबाई पाटले पति उदय चंद पाटले उम्र 36 वर्ष साकिन‌ केवतरा।
  3. आनंद पाटले पिता उदय सिंह पाटले उम्र 18 वर्ष साकिन केवतरा।