
10-12वीं बोर्ड परीक्षा में सालेम स्कूल के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
May 7, 2025रायपुर । सीजी बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में सालेम इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरव से ऊँचा किया है।
कक्षा 12वीं (विज्ञान संकाय) में:
प्रथम स्थान – स्वयंप्रभा साहू
द्वितीय स्थान – ईशान अग्रवाल
तृतीय स्थान – ध्रुवी विश्वास
चतुर्थ स्थान – दीक्षा दास
पंचम स्थान – ऐश्वर्या साहू
कक्षा 12वीं (कॉमर्स संकाय) में:
प्रथम स्थान – तान्या सुरोशे
द्वितीय स्थान – अविनाश पटेल
तृतीय स्थान – मोनिका साहू
चतुर्थ स्थान – प्रत्युषी विश्वकर्मा
पंचम स्थान – अंशु पांडे
कक्षा 10वीं में:
प्रथम स्थान – मोहम्मद हुजेफा
द्वितीय स्थान – प्रेम वर्मा
तृतीय स्थान – अफजिया कुरैशी
चतुर्थ स्थान – जॉयस रिबिका मार्टिन
पंचम स्थान – अनोश छत्तर
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री अखिलेश नंद एवं शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।