Important Information: व्यापम परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ओरिजनल पहचान पत्र जरूरी

Important Information: व्यापम परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए ओरिजनल पहचान पत्र जरूरी

May 7, 2025 Off By NN Express

जांजगीर चांपा 7 मई 2025/ 8 मई को छतीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित पी ई टी एवं पी पी एच टी परीक्षा हेतु केंद्राध्यक्षों एवं ऑब्जर्वर की ब्रीफिंग का आयोजन नोडल अधिकारी शशि चौधरी तथा समन्वयक डॉ. डी. आर. लहरे के निर्देशन में आयोजित किया गया। ब्रीफिंग में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि सभी परीक्षार्थियों को ओरिजिनल पहचान पत्र लेकर आना जरूरी है। बिना ओरिजिनल पहचान पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। पी ई टी परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 तक तथा पी पी एच टी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित होगा। सुबह पाली में 9 बजे तथा दोपहर पाली में 2 बजे के बाद परिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। जो परीक्षार्थी दोनों पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें दोनों पाली में अलग- अलग प्रवेश पत्र लेकर आना जरूरी है।

जांजगीर चांपा जिला में सुबह पाली में तीन परीक्षा केंद्र टी सी एल महाविद्यालय जांजगीर में 360, कन्या महाविद्यालय जांजगीर में 360, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में 198 एवं शाम पाली में पांच परीक्षा केंद्रों टी सी एल महाविद्यालय जांजगीर में 360, कन्या महाविद्यालय जांजगीर में 360, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में 360, डाईट जांजगीर में 360 तथा आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में 103 परीक्षार्थी शामिल होंगे।