कंगना रनौत ने Operation Sindoor पर दिया रिएक्शन, पोस्ट शेयर कर लिखा- पहचान, ट्रैक और सजा…

कंगना रनौत ने Operation Sindoor पर दिया रिएक्शन, पोस्ट शेयर कर लिखा- पहचान, ट्रैक और सजा…

May 7, 2025 Off By NN Express

Operation Sindoor : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को अंजाम दे दिया है. इसके तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक कर सेना ने उन्हें तबाह कर दिया है. वहीं, अब बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने इंडियन फोर्स की सुरक्षा की कामना की है.

पोस्ट में कंगना ने कही ये बात
बता दें कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि- ‘उन्होंने कहा था मोदी को बता देना और मोदी ने इनको बता दिया.’ दूसरी पोस्ट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने लिखा- जो हमारी रक्षा करते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा करे. फोर्स की सेफ्टी और सक्सेस की कामना करती हूं. ऑपरेशन सिंदूर.

वहीं, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने एक पोस्ट में पीएम मोदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- पहचान, ट्रैक और सजा. एक्ट्रेस के अलावा और भी कई टीवी-बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स ने इस ऑपरेशन पर रिएक्ट किया है. इस ऑपरेशन से पूरी इंडस्ट्री काफी खुश हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक्टिंग के साथ पॉलिटिक्स में भी एक्टिव हैं. आखिरी बार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म इमरजेंसी में नजर आई थी. इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्ट के साछ प्रोड्यूस भी किया था. हालांकि ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.