माओवादियों की वारदात: उपसरपंच की गला घोंटकर हत्या

माओवादियों की वारदात: उपसरपंच की गला घोंटकर हत्या

May 6, 2025 Off By NN Express

रायपुर 06 मई । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। तारलागुड़ा इलाके के बैनपल्ली गांव में माओवादियों ने उपसरपंच मुचाकी रामा की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुचाकी रामा हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुए थे। सोमवार देर शाम नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सुरक्षाबलों की ओर से माओवादियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। माओवादी बौखलाहट में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी रखे हुए हैं।

उपसरपंच की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और मामले की जांच में जुट गए हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।