दिनदहाड़े अस्पताल के वार्ड में घुसी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बुलानी पड़ी पुलिस…

दिनदहाड़े अस्पताल के वार्ड में घुसी महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बुलानी पड़ी पुलिस…

May 5, 2025 Off By NN Express

विदिशा, 05 मई I जिला अस्पताल अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है. एक बार फिर डिस्ट्रिक हॉस्पिटल चर्चाओं में है. क्योंकि दिनदहाड़े NRC वार्ड से बच्चा चोरी करने की कोशिश की गई. ऐसे में अब अस्पताल के सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, परिजनों ने महिला को बच्ची को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.

दरअसल, ग्राम हिनोतिया की रहने वाली लक्ष्मी ने अपनी 1 साल की बच्ची को एनआरसी वार्ड में भर्ती किया था. शेरपुरा की रहने वाली उर्वशी वार्ड में घुसी और बच्ची को चुराकर ले जाने लगी. तभी परिजनों ने तुरंत बच्ची को छुड़ा लिया. अस्पताल में हंगामा होते देख लोगों ने सुरक्षा कर्मियों को बुलाया और महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, वार्ड में पदस्थ पोषण प्रशिक्षक स्वाति शर्मा का कहना है कि सुरक्षा कर्मियों के नदारत होने की वजह से यह घटनाक्रम हुआ है. कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसका मेडिकल कराया जा रहा है.

इसे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही कहें या गलती? अगर महिला बच्चा चोरी कर भाग निकलती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? आखिर जिम्मेदार कहां सो रहे हैं? क्या उन्हें बड़ी अनहोनी का इंजतार है? इस घटना के बाद सुरक्षा कर्मियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि दोबारा ऐसा न हो.