
सीएम साय औषधि बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
May 2, 2025रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 मई को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष विकास मरकाम के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल होंगे।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्रीद्वय अरूण साव, विजय शर्मा सहित आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण किरण सिंह देव, राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरन्दर मिश्रा सहित श्याम नारंग और रमेश सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।