ACB ने पटवारी को किया गिरफ्तार, किसान से मांगी थी रिश्वत…

ACB ने पटवारी को किया गिरफ्तार, किसान से मांगी थी रिश्वत…

May 2, 2025 Off By NN Express

सक्ती । जिले में ACB ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है। पटवारी ने रिकॉर्ड दुरुस्त के नाम पर किसान से रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद किसान रामशरण कश्यप ने इसकी शिकायत ACB से कर दी। जिसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पटवारी पवन सिंह हसौद तहसील क्षेत्र के कैथा गांव के प्रभार में पदस्थ था।