
फल दुकान में चोरी करने का कथित आरोपी गिरफ्तार
May 1, 2025(कोरबा) फल दुकान में चोरी करने का कथित आरोपी गिरफ्तार
कोरबा : कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नितिन ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भुषण एक्का के मार्गदर्शन पर लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा के नेतृत्व में उरगा पुलिस टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में 04.11.2024 को प्रार्थी लक्ष्मीकांत मिश्रा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया जिसमें उसके फल दुकान भैसमा मे रखे थैला मे से 1,80,000/- रूपये को उसका नौकर जो उसके फल दुकान में काम करता था, चोरी कर भाग गया हैं। उक्त रिपोर्ट के आधार पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही प्रार्थी से पूछताछ करने पर अपने एफआईआर को ताईद कर कथन लेखबध्द किया गया। प्रकरण में चोरी गये 1,80,000/- रूपये के संबंध में कथित आरोपी की पता तलाश हेतु मुखबीर तैनात किया गया था। मुखबीर से सूचना मिली कि वह अपने घर ग्राम बेंदरकोना आया हुआ है। उसको थाना तलब कर लाया गया। कथित आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द किया गया, जो अपने कथन मे दिनांक घटना को दुकान से 180000/- रूपये चोरी करना स्वीकार किया। प्रकरण के आरोपी के द्वारा चोरी के रकम को जम्मु-काश्मीर, राउरकेला मे घुम फिर कर खर्च करना बताया। बचे 50,000/- रूपये पेश करने पर समक्ष गवाहन जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। कथित आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से उसको गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक, प्रआर 304 अजय यादव, आर. 146 दौलत कैवर्त, एवं आर. 835 नरेश कंवर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।