
गर्मी में मवेशियों के लिए पानी उपलब्ध कराने हेतु बांटे पात्र
May 1, 2025(कोरबा) गर्मी में मवेशियों के लिए पानी उपलब्ध कराने हेतु बांटे पात्र
कोरबा : कोरबा-कटघोरा मार्ग में बसे ग्राम छुरीकला में गर्मी के मौसम में मवेशियों को पानी के लिए भटकना ना पड़े। इनको पानी की उपलब्धता के लिए ग्राम छुरीकला के मां कोसगाई गौ-सेवा संगठन द्वारा पानी रखने का पात्र लोगों को वितरित किया जा रहा हैं। इसके साथ ही इन्हें जागरूक किया जा रहा हैं कि वे अपने आसपास खाली जगह पर यह पात्र रखकर पानी से भरकर रखें।
संगठन की ओर से प्रमुख चौक-चौराहे पर पात्र रखकर पानी से भरा जा रहा है। साथ ही आसपास के लोगों को भीषण गर्मी में पात्र में पानी रखने जागरूक किया जा रहा हैं।