
बाराद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लोहे की सरिया और लकड़ी के डंडे से मारपीट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
April 28, 2025सक्ती,28 अप्रैल 2025। जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ लोहे की सरिया और लकड़ी के डंडे से मारपीट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सुमित सतनामी उर्फ ननकी दाउ पिता गोपाल सतनामी उम्र 20 साल, अमित सतनामी उर्फ बड़े दाउ पिता गोपाल सतनामी उम्र 22 साल, गोपाल सतनामी पिता स्वर्गीय धनसाय सतनामी उम्र 46 साल और प्रदीप रात्रे पिता टाटा लाल रात्रे उम्र 19 साल सभी निवासी रायपुरा थाना बाराद्वार जिला सक्ती के रूप में हुई है।
प्रार्थी चैत राम डहरिया पिता स्वर्गीय संतु राम डहरिया उम्र 45 साल निवासी वार्ड क्रमांक 20 रायपुरा भांठापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 15 अप्रैल 2025 को सुबह अपने खेत की रखवाली करने के बाद घर वापस आ रहा था, तभी आरोपियों ने उसे पीपल पेड़ के पास रोक लिया और मोबाइल फोन मांगने लगे। जब उसने मना किया तो आरोपियों ने उसे गाली-गलौज की और लोहे की सरिया और लकड़ी के डंडे से मारपीट की।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपियों की पतासाजी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 85/25 धारा 296, 351(3), 115(2), 118(1), 3(5) BNS के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल, सउनि यश्वंत राठौर, प्रआर. श्रीकांत सेगर, आर. बुघेश्वर पटेल, आर. जितेन्द्र सिदार और आर. उमेंश सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।