कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में रक्षित केन्द्र जांजगीर परिसर में की गई वाहनों की नीलामी
August 27, 2022जांजगीर चांपा 27 अगस्त I कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में आज सुबह 11 बजे रक्षित केन्द्र जांजगीर परिसर में वाहनों की नीलामी की गई। जिले के थाना/चौकी में लावारिस हालत में पड़े वाहनों एवं आबकारी एक्ट के प्रकरणों में राजसात वाहनों की नीलामी प्रक्रिया की गई। नीलामी प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए कुल 383 लोगों ने बोली लगाई । 28 पुलिस एक्ट के तहत् जप्त वाहनों को 10-10 के लाट में एवं आबकारी एक्ट के प्रकरणों में राजसात वाहनों को पृथक-पृथक से नीलामी की गई।
28 पुलिस एक्ट के तहत् जप्त 654 वाहनों को नीलामी करने से 4743500/- राशि एवं 198 नग सायकल को नीलामी करने से 86000 रूपये एवं अन्य 02 वाहन से 57000 रूपये तथा आबकारी एक्ट के प्रकरणों में राजसात 61 वाहनों को नीलामी करने से 15,23700 रूपये कुल 64,10,200 रूपये शासन को राजस्व की प्राप्ति हुई साथ ही थाना/चौकी परिसर में लंबे समय से रखे होने के कारण गाड़ियां खराब हो रही जिसका डिस्पोजल किया गया। नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर , उप पुलिस अधीक्षक यातायात, तहसीलदार जांजगीर जिला परिवहन अधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग विभाग, रक्षित निरीक्षक एवं एमटीओ की संयुक्त टीम का गठन किया गया था।