
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया पाकिस्तान का नक्शा
April 24, 2025रायपुर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी और असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के संयुक्त नेतृत्व में रायपुर के जयस्तंभ चौक पर पाकिस्तान का नक्शा और आतंकवादियों के चित्र जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल और प्रकोष्ठ अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक ने किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश अब चुप नहीं बैठेगा।
मोहम्मद सिद्दीक ने कहा, “पहलगाम में जिस तरह पर्यटकों की चुन-चुनकर हत्या की गई, उससे पूरा देश स्तब्ध है। अब पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब देना होगा।”
कन्हैया अग्रवाल ने प्रधानमंत्री से कड़ा रुख अपनाने की मांग करते हुए कहा, “यह समय है जब पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों और उनके सरपरस्तों का समूल नाश किया जाए। पूरा देश इस लड़ाई में एकजुट है।”
उन्होंने रायपुर के युवा व्यवसायी स्वर्गीय दिनेश मीरानिया की हत्या को “शहादत” बताते हुए कहा कि यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में एक मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल:
राजेश केडिया, नरेंद्र शुक्ला, नागेन्द्र वोरा, राहुल तिवारी, राजेश त्रिवेदी, शेख इमरान, शरद गुप्ता, मनोज यादव, मनोज सोनकर, नरेश गढ़पाल, अमर परचानी, आनंद पंचाल, मुनेश गौतम, मुकुंद कागदेलवर, रवि शर्मा, दाऊ गोस्वामी, अशफाक, सोहेल, बाबू, अनिल और अफजल सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस प्रदर्शन को कांग्रेस की ओर से आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जनभावना का स्पष्ट संदेश माना जा रहा है।