श्रीनगर में फंसे छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक सुरक्षित लौट रहे वापस

श्रीनगर में फंसे छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक सुरक्षित लौट रहे वापस

April 24, 2025 Off By NN Express

रायपुर, 24 अप्रैल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के 65 लोग कश्मीर में फंसे हैं. सभी को श्रीनगर के होटल में ठहराया गया था, जो अब बस से अपने गंतव्य की ओर जाने निकल गए हैं. पहलगाम आतंकी हमले के वक्त छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रामअवतार श्रीनगर में मौजूद थे. उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा, श्रीनगर में अब हालात सामान्य है. पर्यटकों की श्रीनगर से सड़क मार्ग से वापसी जारी है. 4 दिनों से श्रीनगर और आसपास घूम रहा था. मैं भी अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ लौट रहा हूं.

सीएम साय ने फोन पर बातचीत कर जाना हालचाल

पत्रकार रामअवतार तिवारी ने बताया कि पहलगाम घूमने के लिए जा रहे थे, लेकिन हमें सुरक्षाबलों ने रास्ते में ही रोक दिया. फायरिंग के बाद सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इस वजह से पर्यटकों को वहां जाने की अनुमति नहीं है. CM साय ने फोन से हाल-चाल जाना है. हम सभी सुरक्षित हैं. तिवारी ने बताया कि आतंकी हमले के बाद पहलगाम को खाली करा दिया गया है. सभी बाजार और पर्यटक क्षेत्र बंद कर दिए गए हैं. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. श्रीनगर में दुकानें खुली हुई है. हालात अब सामान्य है.