10 मई को नेशनल लोक अदालत

10 मई को नेशनल लोक अदालत

April 24, 2025 Off By NN Express

सूरजपुर।  प्राधिकरण बिलासपुर के दिशानिर्देशन में आगामी 10 मई 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना निर्धारित है। नेशनल लोक अदालत की तैयारी को लेकर प्रधान जिला जिला एवं सत्र न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में माननीय श्रीमती विनीता वार्नर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सूरजपुर के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर सूरजपुर एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक जिला सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरजपुर डी.एस. बघेल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर प्रतीक्षा अग्रवाल उपस्थित रहे। वहीं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सूरजपुर प्रतीक्षा अग्रवाल अध्यक्षता में कार्यलय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर  शिवानी जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर, विनोद सिंह, सी.एम.ओ. नगरपालिका सूरजपुर,  पी. के. शुक्ला एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

आयोजित बैठक में 10 मई 2025 होने वाली नेशनल लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा राजस्व प्रकरणों को रखे जाने तथा राजस्व न्यायालयों में गठित होने वाले खण्डपीठों में राजस्व प्रकरणों को रखे जाने एवं प्रकरणों का निराकृत सख्या में बढ़होत्तरी पर विशेष चर्चा किया गया। आगामी नेशनल लोक अदालत जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर, कुटुम्ब न्यायालय सूरजपुर, तालुका न्यायालय प्रतापपुर एवं जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों में आयोजित होगें व पक्षकारों की सुविधा के लिए प्रकरण के पक्षकारों को भौतिक रूप से एवं वर्चुअल वीडियों कान्फ्रेसिंग दोनों मुख्य माध्यमों से मामलों में सुलह की सुविधा प्रदान की जावेगी। लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित आपसी विवाद के मामले, व्यवहार वाद, मोटर दुर्घटना दावा, परिवारिक विवाद, जिला न्यायालय में वर्षों से लंबित प्ररकण एवं राजस्व प्रकरणों एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को रखे जायेगें। बैंक ऋण, बकाया बिजली बिल, जल के बकाया देयकों के प्री लिटिगेशन प्रकरणों में पक्षकारों को नियमानुसार छूट के पात्र होगें।