छत्तीसगढ़: 25 लोगों से भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत

छत्तीसगढ़: 25 लोगों से भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत

April 23, 2025 Off By NN Express

सूरजपुर23 अप्रैल ।  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम बिसाबी पोड़ी में 25 ग्रामीणों से भरा पिकअप वाहन पलट गया. इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हैं. इनमें से 9 लोगों को गंभीर चोट आई है. पिकअप सवार सभी लोग चौथिया कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक घटना चेंद्रा चौकी क्षेत्र की है.

बताया गया कि सूरजपुर के लटोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम भंडारपारा निवासी तलिंदर राजवाड़े की बेटी की शादी के बाद ग्रामीण चौथिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंगलवार को बिलासपुर गए थे.

भोज के बाद सभी लोग देर रात वापस लौट रहे थे. पिकअप वाहन में करीब 25 लोग सवार थे. इनमें महिला, पुरूष और बच्चे शामिल थे. बताया गया कि वाहन चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था. रात करीब 10 बजे ग्राम बिसाही पोड़ी के नकटी नाला के पास मोड़ पर वाहन चालक हड़बड़ा गया. इस बीच वह वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और पिकअप मोड़ में एक पत्थर से टकराकर पलट गई. हादसे के बाद वहां चीख पुकार के साथ अफरा-तफरी मच गई. वहीं हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया.

इस बीच हादसे की सूचना चेंद्रा पुलिस को मिली. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को भटगांव स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. जहां दिगंबर राजवाड़े और पुन्नू चेरवा की मौत हो गई. दोनों बच्चों के सिर और सीने में गंभीर चोट आई थी. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है.