
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट वालों पर चला हंटर, 2 युवक पर केस दर्ज
April 23, 2025पहलगाम आतंकी हमले के बाद एमपी सरकार अलर्ट मोड पर है. इस बीच दमोह पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दो युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है. युवकों ने आतंकी हमले को लेकर पोस्ट किया था. इस मामले में साइबर सेल और पुलिस टीम जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, आतंकी हमले के बाद पुलिस को हेडक्वाटर से हर तरह की निगरानी रखे जाने के निर्देश मिले हैं. सोशल मीडिया पर खास नजर रखने को कहा गया है. जब दमोह पुलिस ने मॉनिटरिंग शुरू की, तो उनकी नजर फेसबुक पोस्ट पर पड़ी. वसीम खान और तनवीर कुरैशी नाम के युवकों ने जो लिखा, वो आपत्तिजनक था. उन्होंने अपने पोस्ट और कमेंट सेक्शन में समाज में दंगा भड़काने और माहौल खराब करने जैसी बातें लिखी थी.

साइबर सेल की टीम ने दोनों युवकों की फेसबुक आईडी को ट्रेस कर मामला दर्ज किया है. इस मामले में सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस अलग-अलग माध्यमों से सोशल मीडिया की निगरानी कर रही थी. इन दो युवकों की पोस्ट को भड़काऊ पाया गया. लिहाजा, तुरंत एक्शन लेते हुए वसीम और तनवीर कुरैशी पर केस दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. लगातार सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है.