Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी गर्मी, कई जिलों में हीटवेव की संभावना…तापमान 44 डिग्री के पार जाएगा

Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी गर्मी, कई जिलों में हीटवेव की संभावना…तापमान 44 डिग्री के पार जाएगा

April 23, 2025 Off By NN Express

रायपुर,23 अप्रैल । मौसम विभाग ने गर्मी में और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार जाएगा। मध्य छत्तीसगढ़ में दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में हीटवेव की संभावना जताई है। लू चलने का यह अलर्ट 48 घंटों के लिए जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है। मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली में अगले 5 दिनों तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 4 दिनों तक लू चलने की आशंका जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में तापमान में वृद्धि होना संभव है।