रायपुर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए सब मिलकर काम करें : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए सब मिलकर काम करें : बृजमोहन अग्रवाल

April 23, 2025 Off By NN Express

रेडक्रॉस सभा कक्ष में हुई स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक

रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में स्मार्ट सिटी की समीक्षा की बैठक हुई। बैठक में रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे समेत विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि, रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, रायपुर नगर निगर आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन उपस्थित रहे।

बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए सब मिलकर काम करें। उन्होंने आईएमटीएस, 24X7, अमृत मिशन सहित स्मार्ट सिटी की अन्य योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।