रायगढ़: हाई वोल्टेज करंट से मौत के मामले में चार गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या की धाराओं में पुलिस की सख्त कार्रवाई

रायगढ़: हाई वोल्टेज करंट से मौत के मामले में चार गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या की धाराओं में पुलिस की सख्त कार्रवाई

April 17, 2025 Off By NN Express

रायगढ़, 17 अप्रैल, । धरमजयगढ़ के ग्राम गेरसा में रेलवे खंभे से बिजली तार चोरी के दौरान हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत के मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धाराओं में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह घटना 26 मार्च 2025 को उस समय हुआ था, जब मृतक दिनेश साहू (33 वर्ष), निवासी छोटे देवगांव थाना खरसिया, अपने साथियों के साथ बिजली के तार चोरी करने पहुंचा था और करंट की चपेट में आ गया था।

थाना धरमजयगढ़ में दर्ज मर्ग क्रमांक 24/2025 की जांच के दौरान घटनास्थल से एक वायर काटने वाला कटर बरामद हुआ। पुलिस ने मृतक के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेने के साथ ही मृतक के साथियों से बारीकी से पूछताछ की। जांच में यह सामने आया कि मृतक दिनेश एक बिजली मिस्त्री था और उसके साथियों ने यह जानते हुए कि रेलवे खंभे में हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित हो रहा है, उसे खंभे पर चढ़ाकर तार काटने भेजा था। इसी दौरान वह बिजली प्रवाह में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मर्ग जांच के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 98/2025 के तहत धारा 105, 303(1), 62, 3(5) बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत गैर इरादतन हत्या और चोरी का मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम के नेतृत्व में की गई तफ्तीश में आरोपियों की शिनाख्त के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर चार आरोपी- 1. मनोज साहू पिता सेतराम सारथी उम्र 33 वर्ष सा0 छोटे देवगांव थाना खरसिया जिला रायगढ 2.नरेश साहू पिता स्व0 परसराम साहू उम्र 26 वर्ष सा0 कुधरीपारा – बोतल्दा थाना खरसिया एवं 3. चंदन सारथी पिता रमेश सारथी उम्र 26 वर्ष सा0 कुधरीपारा – बोतल्दा थाना खरसिया को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी 1. प्रमोद साहू एवं पिकप वाहन क्रमांक सी.जी.13 ए.जे.2072 का स्वामी नवधाराम पटेल फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। घटना में प्रयुक्त कटर समेत अन्य सामान भी जब्त किया गया है।

इस कार्रवाई को रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम और उनकी टीम की तत्परता से इस गंभीर प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अब फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए सक्रिय रूप से प्रयासरत है।