बेटियों ने लहराया परचम, दाऊ पोषन लाल शासकीय हाई स्कूल परसतराई में 9वीं व 11वीं का परिणाम घोषित

बेटियों ने लहराया परचम, दाऊ पोषन लाल शासकीय हाई स्कूल परसतराई में 9वीं व 11वीं का परिणाम घोषित

April 17, 2025 Off By NN Express

धरसींवा,17अप्रैल 2025 ।दाऊ पोषन लाल शासकीय हाई स्कूल, परसतराई में आज कक्षा 09वीं और 11वीं का परीक्षा परिणाम बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में घोषित किया गया। परिणामों की घोषणा शाला विकास समिति के अध्यक्ष हेमन्त वर्मा और प्रभारी प्राचार्य पिला राम साहू की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और अभिभावकगण मौजूद रहे।

जैसे ही परिणाम घोषित हुए, विद्यालय परिसर में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला। छात्र-छात्राओं के चेहरों पर मेहनत का फल मिलने की खुशी साफ झलक रही थी। खास बात यह रही कि इस बार भी बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।

11वीं कक्षा में बेटियों का जलवा

कक्षा 11वीं के परिणाम में कु. नैणसी ठाकुर ने गणित विषय में सर्वाधिक 90% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। कु. संतोषी साहू ने विज्ञान संकाय में 86.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं कृषि संकाय से कु. हेमा यादव ने 86.6% अंकों के साथ तृतीय स्थान पाया।

9वीं कक्षा में भी बेटियाँ रहीं अव्वल

कक्षा 09वीं में कु. तुलसी साहू ने 89.16% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु. दुर्गा साहू 82.50% अंकों के साथ द्वितीय तथा कु. दुर्गा निषाद 71.16% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। छात्राओं की इस शानदार उपलब्धि से पूरे विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई।

इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष हेमन्त वर्मा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता शिक्षकों की मेहनत और छात्रों की लगन का परिणाम है। साथ ही, उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रभारी प्राचार्य पिला राम साहू ने भी सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा में सक्रिय सहयोग दें।

अन्य शिक्षकों ने भी इस अवसर पर छात्रों को प्रेरक संदेश दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों ने शिक्षकों और अभिभावकों से आशीर्वाद प्राप्त किया और सफलता का जश्न मनाया।