रायगढ़: युवती से छेड़खानी करने का आरोपी जेल दाखिल

रायगढ़: युवती से छेड़खानी करने का आरोपी जेल दाखिल

April 16, 2025 Off By NN Express

रायगढ़ – युवती को मोबाइल फोन पर लगातार परेशान करने , रास्ते में छेड़खानी करने और फिर घर में घुसकर गाली-गलौच करने के आरोपी को महिला थाना पुलिस ने सख्त कार्रवाही करते हुये चौबीस घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार पीड़िता ने विगत 14 अप्रैल को महिला थाना में आवेदन दी कि ग्राम लोईग निवासी रामकुमार भगत (उम्र 29 वर्ष) जनवरी 2025 से उसे मोबाइल फोन पर बार-बार कॉल कर शादी का प्रस्ताव देता था और अकेले मिलने का दबाव बना रहा था। युवती ने बताया कि 11 मार्च की सुबह जब वह अपनी छोटी बहन को स्कूल छोड़ने जा रही थी, तब रास्ते में रामकुमार ने उसका हाथ पकड़कर मोबाइल नंबर मांगते हुये अश्लील हरकत की। युवती ने बहाना बनाकर किसी तरह उससे पीछा छुड़ाया, लेकिन इसके दो दिन बाद 13 अप्रैल की शाम लगभग साढ़े सात बजे रामकुमार उसके घर में जबरन घुस आया और गाली-गलौच करने लगा। जब युवती के पिता बीच-बचाव को आये , तो उन्हें भी अपशब्द कहे और धमकी देकर भाग निकला। युवती के आवेदन पर महिला थाना ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 06/25 धारा 75(3) , 78(2) , 331(2) व 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और तत्काल टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।

आरोपी मौके से फरार था , लेकिन मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल रायगढ़ भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर हुई इस कार्रवाही में महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर , सहायक उप निरीक्षक सरस्वती महापात्रे और प्रधान आरक्षक राजेश उरांव की प्रमुख भूमिका रही।