नए कपड़े के लिए सुसाइड, भैया-भाभी के साथ रह रहा था मृतक…

नए कपड़े के लिए सुसाइड, भैया-भाभी के साथ रह रहा था मृतक…

April 16, 2025 Off By NN Express

बलौदाबाजार,16अप्रैल 2025 । जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गाबोद में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मूलतः लवन थाना क्षेत्र का निवासी था और 14 अप्रैल से अपने घर से लापता था। पुलिस को 15 अप्रैल की देर रात ग्राम गाबोद के खेतों में एक अज्ञात शव लटका मिलने की सूचना प्राप्त हुई। शव की पहचान लवन क्षेत्र से लापता युवक के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के माता-पिता महाराष्ट्र पुणे में मजदूरी करते है। जबकि मृतक अपने बड़े भाई और भाभी के साथ घर में रहता था। कुछ दिन पहले उसने नए कपड़ों के लिए अपने भाई से ज़िद की थी। भाई ने कुछ दिन रुकने की सलाह दी और बताया कि मां पैसे भेजेगी, तब कपड़े दिलाएगा। इस बात से नाराज होकर नाबालिग 14 अप्रैल की दोपहर अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर निकल गया। वह गाबोद गांव के पास खेतों में पहुंचा और पुणे में रहने वाली अपनी मां को फोन कर बताया कि, भाई को आकर मोटरसाइकिल ले जाने के लिए कहे। इसके कुछ देर बाद उसने आत्महत्या कर ली। मां ने तुरंत ही इसकी जानकारी अपने बड़े बेटे को दी, जिस पर परिजनों ने दो दिन तक उसकी तलाश की और पता न चलने पर लवन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पलारी पुलिस द्वारा बरामद शव की पहचान मृतक के परिवारजनों द्वारा की गई। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।