पारुल गुलाटी ने साइलेंस 2 से जुड़ी अपनी यादें साझा की

पारुल गुलाटी ने साइलेंस 2 से जुड़ी अपनी यादें साझा की

April 16, 2025 Off By NN Express

मुंबई । अभिनेत्री पारुल गुलाटी ने फिल्म ‘साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट’ की रिलीज़ के एक साल पूरे होने पर इस फिल्म से जुड़ी अपनी यादें साझा की है। इस थ्रिलर फिल्म में पारुल ने एक नेगेटिव किरदार निभाया था, जो उनके लिए एक नया और चुनौतीपूर्ण अनुभव था।

पारुल ने इस फिल्म को अपने करियर का एक अहम मोड़ बताया और कहा कि इसने उन्हें अपने अभिनय के एक नए और गहराई भरे पक्ष को एक्सप्लोर करने का मौका दिया। लेकिन इस सफर को और भी खास बना दिया मनोज बाजपेयी के साथ स्क्रीन शेयर करने के अनुभव ने।

पारुल ने कहा, साइलेंस 2 मेरे लिए बेहद खास थी। पहली बार मैंने इतना ग्रे और नेगेटिव कैरेक्टर निभाया, और ये मेरे लिए बहुत ही रोमांचक और रचनात्मक रूप से संतोषजनक अनुभव था। लेकिन जो चीज़ इसे और भी खास बनाती है, वो था मनोज बाजपेयी सर के साथ काम करना। सेट पर उनके साथ रहना मानो एक एक्टिंग स्कूल में होने जैसा था।

वे दो दशकों से अधिक समय से लगातार शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं, लेकिन फिर भी वो इतने ज़मीन से जुड़े और फोकस्ड रहते हैं। उनका हर सीन को करने का तरीका, उनकी शांति, और जिस सहजता से वो हर किरदार में उतर जाते हैं। ये सब कुछ देखकर मैं रोज़ कुछ न कुछ सीख रही थी, कभी-कभी तो बिना महसूस किए ही।

पारुल ने यह भी बताया कि सेट का माहौल बेहद प्रोफेशनल, समर्पण से भरा और सहयोगात्मक था, जिससे कलाकारों को अपने अभिनय को बेहतर करने और प्रयोग करने का भरपूर मौका मिला।