कोरब: दो वाहनों में हुई जबरदस्त भिड़ंत

कोरब: दो वाहनों में हुई जबरदस्त भिड़ंत

April 16, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) दो वाहनों में हुई जबरदस्त भिड़ंत
कोरबा: कोरबा नगर के घंटाघर से रविशंकर नगर जाने वाले मुख्य मार्ग में महाराणा प्रताप नगर के समीप दो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
जानकारी के अनुसार एक कार चालक मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे की स्थिति में था, जिसके कारण यह घटना घटित हुई। दुर्घटना के पश्चात मार्ग पर जाम लग गया सिविल लाइन थाना पुलिस में आकर मौके पर स्थिति को संभाला और आगे की कार्यवाही की। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को ज्यादा चोट नहीं आई, दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।