पोषण अभियान अंतर्गत बच्चों की ऊंचाई और वजन का हुआ सत्यापन

पोषण अभियान अंतर्गत बच्चों की ऊंचाई और वजन का हुआ सत्यापन

April 15, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) पोषण अभियान अंतर्गत बच्चों की ऊंचाई और वजन का हुआ सत्यापन
कोरबा : कोरबा ग्रामीण परियोजना के डूमरडीह सेक्टर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुरु किए गए पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़ा में 1000 दिवस थीम के आधार पर महिलाओं एवं बच्चों को जानकारी प्रदान की गई।
अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 6 माह के बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया। सी सेम मॉड्यूल के बच्चों की ऊंचाई व वजन का भी सत्यापन किया गया। कार्यक्रम में नकटीखार पंचायत के सरपंच, सेक्टर पर्यवेक्षक, गर्भवती, शिशुवती, किशोरी समूह की महिलाएं, ग्रामवासी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित रहीं।