
कोरबा : जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक द्रव्य पदार्थ विक्रय करने के आरोप में 9 को किया गिरफ्तार
April 14, 2025
कोरबा : कोरबा जिले में अवैध मादक द्रव्य पदार्थ के निर्माण, परिवहन और विक्रय के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ प्रभावी कार्यवाही करते हुए 7 प्रकरणों में 9 कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कुल 101 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 15 पाव देशी मदिरा शराब जब्त की है।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने बताया कि सभीको न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया है।