
20 लाख के विकास कार्यों की अनुशंसा की विधायक ने
April 14, 2025(कोरबा) 20 लाख के विकास कार्यों की अनुशंसा की विधायक ने
कोरबा : विधानसभा क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत चार क्षेत्रों में जनहित से जुड़े कार्यों की स्वीकृति के लिए विधायक फूलसिंह राठिया ने जिला प्रशासन से अनुशंसा की है।
रामपुर क्षेत्र के विधायक फूलसिंह ने इस बारे में कोरबा कलेक्टर को पत्र लिखा है। इसमें 20 लाख रुपए के कराए जाने के लिए अनुशंसा की गई है। इनमें कनकी, चांपा और जोगीपाली में सीसी रोड एवं कनकी में एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना शामिल है। इन सभी कार्यों के लिए पांच-पांच लाख रुपए प्रदान किए जाने की अनुशंसा विधायक की ओर से की गई है।
कलेक्टर से कहा गया है कि अतिशीघ्र इन कार्यों को स्वीकृत किया जाए ताकि निर्माण संबंधी प्रक्रिया को शुरू किया जा सके। विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोरबा और करतला जनपद का बड़ा हिस्सा शामिल है। यहां से जुड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से क्षेत्र को समस्या मुक्त किया जा सके, इसके लिए प्रभावी रणनीति भी तैयार की जा रही है।