नहर में गिरी पिकअप, 2 बच्चे और 3 महिलाएं बहे

नहर में गिरी पिकअप, 2 बच्चे और 3 महिलाएं बहे

April 14, 2025 Off By NN Express

कोरबा । उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी-जर्वे के पास एक पिकअप में सवार होकर सक्ती जिले के ग्राम रेडा से कुछ लोग मुकुंदपुर जा रहे थे कि वाहन के नहर में गिर जाने से उसमें सवार 2 बच्चे और 3 महिलाएं पानी में बह गए. हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और अन्य पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। नगर सेना के गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंचकर उनकी खोजबीन कर रही है, फिलहाल समाचार लिखे जाने तक तलाश जारी थी।