
महेश बाबू की बेटी सितारा नहीं, इस साउथ सुपरस्टार की लाडली को देख हार बैठेंगे दिल
April 13, 2025नई दिल्ली । ‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ के नाम से मशहूर महेश बाबू की तरह उनकी बेटी सितारा भी अपनी क्यूटनेस और लुक को लेकर खूब लाइमलाइट में रहती हैं। वहीं अल्लू अर्जुन, राम चरण, जूनियर एनटीआर से लेकर सूर्या तक, अपने बच्चों के साथ कई बार इवेंट और फिल्म की स्क्रीनिंग पर स्पॉट किए जा चुके हैं। लेकिन, आज हम उस साउथ सपरस्टार की बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिल्मी दुनिया से दूर रहना पसंद करती हैं। हम बात कर रहे हैं साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार अजित कुमार की बेटी अनुष्का की जो इन दिनों अपने लेटेस्ट लुक को लेकर खूब चर्चा में हैं।
सितारा घट्टामनेनी को टक्कर देती है ये स्टारकिड
अजित कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। तमिल स्टार की इस फिल्म की स्क्रीनिंग में उनकी पत्नी शालिनी और बेटी अनुष्का को साथ में देखा गया था। इस दौरान ‘थाला’ के नाम से मशहूर अजित कुमार की बेटी का अलग ही अंदाज देखने को मिला, जिसके बाद से वह चर्चा में हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में एके की बेटी अनुष्का रेड टॉप और ब्लैक कलर की पैंट पहने स्टाइलिश लुक में दिखाई दे रही है। खुले बाल और मिनिमल मेकअप में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
सुपरस्टार की बेटी की झलक देखने को तरसते हैं लोग
साउथ के सबसे बड़े एक्शन स्टार में से एक अजित कुमार की बेटी होने के बावजूद, अनुष्का चकाचौंध की दुनिया से दूर रहती हैं। अजित कुमार की बेटी 17 साल की उम्र में अपनी मां शालिनी कार्बन कॉपी लगती हैं। यह स्टारकिड सोशल मीडिया और फिल्मी इवेंट से दूर रहती है, लेकिन जब भी कई दिखाई देती हैं तो सभी की नजरें उन्हीं पर ठहर जाती है। वहीं अब उनके वायरल वीडियो के बाद लोग उनकी तुलना महेश बाबू की बेटी सितारा से कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी गुड बैड अग्ली?
अजित कुमार फिलहाल रविचंद्रन के डायरेक्शन में बनी पावर-पैक फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ को लेकर चर्चा में हैं। ये एक्शन थ्रिलर 2025 में पोंगल पर रिलीज होगी।