I Am The Best: महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में ट्रेनिंग सेशन 14 को

I Am The Best: महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में ट्रेनिंग सेशन 14 को

April 13, 2025 Off By NN Express

इंटरनेशनल प्राइम ट्रेनर पीपीपी जेएफआर राजेश अग्रवाल करेंगे संचालित

रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज में 14 अप्रैल को एक खास ट्रेनिंग सेशन “I Am The Best” का आयोजन किया जा रहा है, जिसे इंटरनेशनल प्राइम ट्रेनर पीपीपी जेएफआर राजेश अग्रवाल द्वारा संचालित किया जाएगा। यह सिर्फ एक मोटिवेशनल सेशन नहीं, बल्कि आत्म-विश्वास, सकारात्मक सोच और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करने का एक सुनहरा अवसर है।

इस सेशन का उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व का समग्र विकास करना है, जिससे वे न सिर्फ अपनी क्षमताओं को पहचान सकें, बल्कि जीवन में आने वाली चुनौतियों का आत्मविश्वास से सामना कर सकें। इंटरैक्टिव गतिविधियों, मस्ती और गहराई से भरे इस सेशन के जरिए छात्रों को खुद पर विश्वास करना सिखाया जाएगा।

“I Am The Best”—सिर्फ एक वाक्य नहीं, बल्कि हर छात्र के भीतर आत्म-विश्वास की चिंगारी जगाने वाला संदेश है। यह आयोजन उन सभी विद्यार्थियों के लिए है जो खुद को बेहतर बनाना चाहते हैं और अपने भीतर छिपे नेता को जगाना चाहते हैं।

तैयार हो जाइए एक बदलाव की ओर कदम बढ़ाने के लिए – क्योंकि अब वक्त है खुद से कहने का: I Am The Best!