
NSUI में अनुशासनात्मक कार्रवाई: कई पदाधिकारी पद से मुक्त, कुछ को नोटिस
April 11, 2025रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) रायपुर जिला इकाई ने संगठनात्मक अनुशासन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। संगठन के कुछ पदाधिकारियों को निष्क्रियता और गैर-जवाबदेही के चलते तत्काल प्रभाव से पद से मुक्त कर दिया गया है, जबकि कुछ अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने बताया कि यह निर्णय हाल ही में आयोजित NSUI स्थापना दिवस जैसे अहम कार्यक्रम में इन पदाधिकारियों की उदासीनता और अनुपस्थिति के मद्देनजर लिया गया है। उन्होंने साफ किया कि यह कार्रवाई न तो व्यक्तिगत है, न ही भावनात्मक — यह पूरी तरह से संगठन की गरिमा और सक्रियता बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।
“अब संगठन में पद नहीं, परिश्रम चलेगा”
शांतनु झा ने दोटूक कहा, “NSUI कोई मौज-मस्ती का मंच नहीं, बल्कि युवाओं की विचारधारा और संघर्ष की संगठित अभिव्यक्ति है। जो सिर्फ पद की लालसा में संगठन से जुड़ते हैं और जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ते हैं, उनके लिए अब NSUI में जगह नहीं होगी।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय उन जमीनी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है, जो बिना किसी लोभ के संगठन को मज़बूत करने में जुटे हैं।
आने वाले समय में और बदलाव संभव
झा ने संकेत दिए कि यह केवल शुरुआत है और आने वाले समय में संगठन में और भी बदलाव किए जाएंगे, ताकि NSUI रायपुर एक अनुशासित, सक्रिय और विचारशील छात्र इकाई के रूप में उभर सके।
NSUI रायपुर की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि संगठन में अब केवल सक्रियता, प्रतिबद्धता और विचारधारा के प्रति ईमानदारी को महत्व मिलेगा — नाम या पद की लालसा को नहीं।


