कन्हर नदी पर बन रहे पुल का मंत्री नेताम ने किया निरीक्षण

कन्हर नदी पर बन रहे पुल का मंत्री नेताम ने किया निरीक्षण

April 11, 2025 Off By NN Express

20 गांवों को मिलेगा सीधा लाभ

रायपुर । छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर अब संपर्क और सुविधाएं बेहतर होने जा रही हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड में कन्हर नदी पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल का निरीक्षण शुक्रवार को राज्य के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने किया। इस पुल से क्षेत्र के करीब 40 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, और 20 गांवों की झारखंड से कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

सीमावर्ती विकास की दिशा में अहम कदम
यह पुल छत्तीसगढ़ के सनावल क्षेत्र को झारखंड के गढ़वा, नगर उंटारी और धुरकी जैसे क्षेत्रों से जोड़ेगा, जिससे न केवल यात्रियों की दूरी घटेगी, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और बाजार तक पहुंच भी आसान होगी। मंत्री नेताम ने कहा, “यह पुल सीमावर्ती विकास की रीढ़ बनेगा और दो राज्यों को आपस में जोड़ेगा।”

निर्माण कार्य तेज़, गुणवत्ता सर्वोपरि
पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा ₹15.20 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। अब तक 60% काम पूरा हो चुका है। कुल 312 मीटर लंबा और 8.4 मीटर चौड़ा यह पुल जून 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान मंत्री नेताम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं हो और निर्माण कार्य तय समय में पूरा किया जाए।

बरसात में होने वाली परेशानियों का होगा अंत
अब तक बरसात के मौसम में कन्हर नदी के उफान के कारण गांवों का संपर्क टूट जाता था, जिससे मरीजों, छात्रों और ग्रामीणों को भारी दिक्कत होती थी। पुल बनते ही यह समस्या खत्म हो जाएगी और पूरे साल सुगम आवाजाही संभव हो पाएगी।

जनता ने जताया आभार
पुल परियोजना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह है। उन्होंने मंत्री नेताम और राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह पुल केवल एक बुनियादी संरचना नहीं, बल्कि उनके जीवन में बदलाव का प्रतीक है।