बिलासपुर: आधार, पेन और ओटीपी शेयर करना पड़ा महंगा, शिक्षक से 1.63 लाख की ऑनलाइन ठगी

बिलासपुर: आधार, पेन और ओटीपी शेयर करना पड़ा महंगा, शिक्षक से 1.63 लाख की ऑनलाइन ठगी

April 10, 2025 Off By NN Express

बिलासपुर,10अप्रैल 2025 : बिलासपुर में साइबर ठगों ने एक शिक्षक को निशाना बनाते हुए मोबाइल में भेजे गए लिंक के जरिए 1 लाख 63 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के लोहर्सी निवासी सेवक राम साहू शासकीय स्कूल बोहारडीह में शिक्षक हैं। उनके मोबाइल पर एक संदिग्ध मैसेज में लिंक आया, जिसे उन्होंने जैसे ही टच किया, उनके सामने फॉर्म खुलते चले गए।

इस दौरान उन्होंने आधार कार्ड, पेन कार्ड और ओटीपी जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर दीं। जब वे अपने दोस्त को पैसा ट्रांसफर करने लगे और खाते में बैलेंस न होने पर बैंक पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि उनके खाते से अलग-अलग किश्तों में कुल 1 लाख 63 हजार 34 रुपए निकाले जा चुके हैं। मामले में पुलिस ने अज्ञात मोबाइलधारक के खिलाफ बीएनएस की धारा 308, 4 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।