अब आईजी नहीं, DG होंगे EOW के प्रमुख, राज्य सरकार ने जारी की नई अधिसूचना

अब आईजी नहीं, DG होंगे EOW के प्रमुख, राज्य सरकार ने जारी की नई अधिसूचना

April 10, 2025 Off By NN Express

रायपुर,10अप्रैल 2025। राज्य सरकार ने विभिन्न शासकीय विभागों के प्रमुखों को लेकर नई अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिनमें सबसे बड़ा फेरबदल आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को लेकर हुआ है।

अब तक EOW का नेतृत्व आईजी (IG) स्तर के अधिकारी कर रहे थे, लेकिन नई व्यवस्था के तहत इस ब्यूरो के प्रमुख महानिदेशक (DG) स्तर के अधिकारी होंगे। यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा आर्थिक अपराधों की जांच को और अधिक प्रभावी और सशक्त बनाने की दिशा में लिया गया है।