
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही कलीराम दर्रो को कराया गृह प्रवेश
April 10, 2025बेहतर आवास के निर्माण की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी
बालोद। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर एवं कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज डौण्डी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम कुंआगोंदी में पहुँचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही कलीराम दर्रो को उनके नवनिर्मित आवास में विधिवत गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर उन्होंने बेहतर आवास निर्माण करने के लिए कलीराम दर्रो की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कलीराम दर्रो को प्रधानमंत्री आवास का प्रमाण पत्र एवं उपहार भी प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ कलीराम दर्रो के नवनिर्मित आवास का अवलोकन भी किया। इस मौके पर एसडीएम नूतन कंवर, तहसीलदार देवेन्द्र नेताम एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।