
सुशासन तिहार : ऋचा शर्मा ने समीक्षा बैठक लेकर अधिकारी-कर्मचारियों को किया निर्देशित
April 10, 2025कहा- सुव्यवस्थित ढंग से आवेदन समाधान पेटी में डलवाएं और समस्या का करें समाधान
रायपुर। जिले की प्रभारी ऋचा शर्मा ने आज कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिले में मनाए जा रहे सुशासन तिहार की समीक्षा बैठक ली। श्रीमती शर्मा ने कहा कि सुशासन तिहार मनाने का उद्देश्य आमजनों की समस्याओं का जमीनी स्तर पर समाधान करना है। इसके अंतर्गत आने वाले हर आवेदन का अध्ययन कर उसे गंभीरता से ले और जमीनी स्तर पर उसका समाधान करें। उन्होंने कहा कि स्थल पर आने वाली जनता से सुव्यवस्थित ढंग से आवेदन प्राप्त कर समाधान पेटी में डलवाएं और जिन्हें आवेदन लिखने में कठिनाई हो रही है उनकी मदद करें।
बैठक में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि आमजनों की समस्याओं को जानने नगरीय निकाय और पंचायत के सभी क्षेत्रों में समाधान पेटियां रखी गई है, जिसमें आमजन अपनी समस्याओं को लिखित माध्यम में प्रस्तुत कर रहे हैं। इनकी मॉनिटरिंग के लिए ब्लॉक स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। इसके अलावा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।
बैठक में एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।