रायपुर में नवकार महामंत्र दिवस का भव्य आयोजन 9 को, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

रायपुर में नवकार महामंत्र दिवस का भव्य आयोजन 9 को, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

April 8, 2025 Off By NN Express

रायपुर । जैन समाज द्वारा आयोजित “नवकार महामंत्र दिवस” का भव्य आयोजन कल, 9 अप्रैल 2025 को रायपुर स्थित जैन दादाबाड़ी, एम.जी. रोड पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण होगा, जिसमें देशभर से श्रद्धालु शामिल होंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:02 बजे स्वागत एवं नाश्ते के साथ होगी। इसके उपरांत पूर्व मंत्री व विधायक राजेश मूणत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

मुख्य आकर्षणों में मुनिश्री ऋषभ सागर जी म.सा. और ऋजु सागर जी म.सा. का आशीर्वचन और मंगलाचरण शामिल है। नवकार मंत्र का जाप मनाली साखला द्वारा कराया जाएगा, जो सामूहिक सहभागिता के माध्यम से एक आध्यात्मिक वातावरण की रचना करेगा।

विशेष बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी कार्यक्रम में वर्चुअल उपस्थिति के माध्यम से स्वागत व संबोधन प्रस्तावित है। उनके साथ सामूहिक नवकार मंत्र जाप एक ऐतिहासिक क्षण बनेगा।

कार्यक्रम में लाभार्थी परिवारों, विशिष्ट अतिथियों और समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा। समापन के समय धन्यवाद ज्ञापन महिला विंग द्वारा किया जाएगा।

इस आयोजन को लेकर जैन समाज में उत्साह का माहौल है, और आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की है।

जीतो चेयरमैन रायपुर त्रिलोक बरडिया व सचिव अंकुश गोलछा तथा प्रोग्राम कन्वेनर ललित पटवा, अभय भंसाली, सुशील बारलोटा ने सकल जैन समाज से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।