
शिक्षक के सूने मकान से मूल्यवान आभूषणों सहित नगदी की चोरी
April 7, 2025(कोरबा) शिक्षक के सूने मकान से मूल्यवान आभूषणों सहित नगदी की चोरी
कोरबा : कोरबा-चांपा मार्ग अंतर्गत उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली में एक शिक्षक के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने मूल्यवान आभूषणों सहित नगदी की चोरी कर ली हैं। शिक्षक सुनील कुर्रे अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने सक्ती गए हुए थे, जबकि उनके पिता रात में घर पर सोते थे और सुबह दूसरे घर में चले गए थे।
जानकारी के अनुसार चोरों ने दोपहर के वक्त सूनेपन का फायदा उठाकर घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ दिया। चोरी गए सामानों में मूल्यवान आभूषणों सहित नगदी शामिल हैं। शाम को पिता जब घर लौटे, तब चोरी की बात पता चली।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस उनकी पता-तलाश में जुट गई है। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि चोरी गए सामानों की जानकारी मंगाई गई है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील करी है कि वे अपने स्तर पर सतर्कता बरतें और पड़ोसियों को घर पर नजर रखने के लिए कहें। अगर लोग बाहर जा रहे हैं तो पुलिस को भी बताएं, ताकि संबंधित क्षेत्रों में घटनाएं रुक सकें। कोरबा में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और पुलिस लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है।