
मां सर्वमंगला मंदिर पहुंच प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने की पूजा-अर्चना
April 7, 2025(कोरबा) मां सर्वमंगला मंदिर पहुंच प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने की पूजा-अर्चना
कोरबा: छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा और आसपास के जिलों में मां सर्वमंगला का मंदिर आस्था का केंद्र बिंदु है। नवरात्रि पर यहां लाखो श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल और पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद भी मंदिर पहुंचे। डॉ. महंत ने मंदिर में दर्शन के बाद कहा कि मां सर्वमंगला की शरण में जाकर आशीर्वाद प्राप्त कर छत्तीसगढ़ वासियों के लिए मंगलकामना की है। किसानों की समृद्धि की भी कामना की है। सबके लिए आशीर्वाद मांगने आते हैं। कोशिश यही रहती है कि हर साल नवरात्रि में यहां आएं, इस बहाने हमें भी आशीर्वाद मिल जाता है। नवमी के दिन जवारा विसर्जन के साथ नवरात्रि का समापन हुआ। हजारों के तादाद में भक्त यहां पहुंचे हुए थे।
हर वर्ष यहां नवरात्रि में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाते हैं। इस वर्ष भी अमेरिका, थाईलैंड, न्यूजीलैंड जैसे देशों से मनोकामना ज्योति कलश की अर्जी आई थी। उन ज्योति कलश को प्रज्वलित कर 9 दिनों तक देखभाल की गई, चैत्र नवरात्रि में भी मंदिर में बड़ी तादाद में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाते हैं। इस वर्ष लगभग 8000 मनोकामना ज्योति कलश जलाए गए। जो की मंदिर परिसर में जगमगाते रहे। देवी दर्शन के बाद लोग इन ज्योति कलश के दर्शन भी करते हैं। अपने नाम की ज्योति कलश के दर्शन कर अपनी कामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगते हैं। जिनका रविवार को नवमी पर विसर्जन किया गया।